ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 16 अगस्त 2021, मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का यह नारा है कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास‘‘, इस नारे को साकार करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशलता पूर्वक प्रदेश के हर वर्ग को सहायता एवं सुविधा पहुंचाने का ताना-बाना बुना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों को रहने हेतु उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में यह कहानी जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बाजार शुकुल के ग्राम पंचायत मवैया अहमदगढ़ निवासी श्री पठान पुत्र श्री हौसिला की है, जो अपने परिवार के साथ कच्चे घर/छप्पर में रहते थे तथा मजदूरी एवं कृषि कार्य करते थे, वे बताते हैं कि मैं व मेरा परिवार सदैव इसी सोच से परेशान रहता था कि इस कृषि तथा मजदूरी के सहारे मेरा पक्का घर कभी नहीं बन पाएगा और ना ही मैं अपने परिवार को पक्के मकान की सुविधा दिला पाऊंगा, यही प्रश्न बार-बार मुझको कोसता रहता था कि क्या कभी मेरा भी अपना पक्का मकान बनेगा, परन्तु मुझे जब लोगों ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री जी ने एक घर बनाने की योजना चलाई है जिसमें पात्र व गरीब लोगों को उनका खुद का पक्का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में पैसा भेजती है तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था और आज जब मैं अपने पक्के मकान में रह रहा हूं तो मुझे सपना सा लग रहा है, वह बताते हैं कि पहले कच्चा घर था जिसमें वर्षा के समय पानी टपकता था सांप, बिच्छू घर में आ जाते थे जिसके कारण बच्चे डर से घबराकर रोने लगते थे और अब मैं और मेरे बच्चे चैन से बिना डरे सो जाते हैं, इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि जैसे-जैसे मकान बनाते जाओ वैसे-वैसे धनराशि खाते में आ जाती है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के सदैव आभारी रहेंगे जिन्होंने हम जैसे गरीबों को उनके सपने साकार करने की योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना” व “मुख्यमंत्री आवास योजना” चलाई है जिससे आज मेरा अपने खुद के पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो पाया है और मैं पक्के मकान में रह रहा हूं एवं स्वच्छ शौचालय का लाभ उठा पा रहा हूं, स्वयं व परिवार के साथ सुरक्षित महसूस कर रहा हूं इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मुझे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यन्त प्रसन्न है, मदद के लिए मा0 प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद। इस तरह सरकार अपने नागरिकों के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर उनको सुखी और समृद्धि बना रही है जिससे कि हम जैसे लोग खुशहाली पूर्वक अपने परिवार के साथ अपने स्वयं के पक्के मकान में रह रहे हैं।