ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
आवास की सूची देने से ग्रामीणों को बीडीओ व सचिव ने किया इनकार।
संग्रामपुर । विकास खण्ड क्षेत्र की विभिन्न ग्रामसभाओं में अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है । सोमवार को मड़ौली गांव निवासी जय प्रकाश यादव, पुष्पा देवी, मंजू देवी, सकुन्तला गौतम, मधू, फूलकली आदि लोग संग्रामपुर ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे और संग्रामपुर बीडीओ की गैर मौजूदगी में एडीओ पंचायत दीन दयाल दूबे को शिकायत पत्र देना चाहा लेकिन एडीओ पंचायत ने शिकायत पत्र यह कहते हुए लेने से मना कर दिया कि आवास का मामला संग्रामपुर बीडीओ देखते हैं उनसे शिकायत करें।शिकायत पत्र में ग्रामीणों का आरोप है कि वरीयता क्रम तोड़कर सूची में क्रमांक बदल दिया जा रहा है साथ ही पात्र लाभार्थियों का नाम काटकर अपात्रों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिनके पास दो-दो पक्के मकान और चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल व दस हजार रुपये से अधिक का वेतन पा रहे हैं पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ ले चुके हैं ऐसे लोगों को आवास योजना का लाभार्थी बनाया जा रहा है। जबकि पात्र लाभार्थी विकास खण्ड परिसर का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं मड़ौली ग्राम सभा मे आवास सूची में गड़बड़ झाला देखते हुए ग्राम प्रधान ने सचिव को किसी भी ग्रामीण को आवास सूची न देने की हिदायत दी जिस पर सचिव ने शिकायतकर्ताओं को जनसूचना से आवास सूची माँगने के लिए कहा। ब्लॉक परिसर आये हुए लोगों ने संग्रामपुर बीडीओ से फोन पर आवास की सूची दिलाने की मांग की लेकिन संग्रामपुर बीडीओ की हीलाहवाली रवैये से शिकायतकर्ताओं को सूची नही मिल सकी।