जिलाधिकारी ने आज निर्माणाधीन लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के दिए निर्देश।

अमेठी 16 अगस्त 2021, जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत ग्राम रोहसी बुजुर्ग में निर्माणाधीन लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। गेस्ट हाउस का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है, अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि 7.20 करोड़ की लागत से 8 सूट के गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पार्किंग, 12 बेड की डॉरमेट्री, मीटिंग हॉल, किचन आदि सभी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि अभी तक शासन द्वारा 2.6 करोड़ की धनराशि आवंटित हुई है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री ईंट, मसाले, सरिया, मोरंग, निर्माणाधीन बिल्डिंग के पिलर, खिड़की, दरवाजे इत्यादि की जांच कराकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उप जिलाधिकारी गौरीगंज को दिए। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के निर्माण होने से जहां एक ओर शासकीय कार्य संपादित होंगे वही आसपास के क्षेत्र का विकास भी होगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सहायक अभियंता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *