अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भेटुआ की सड़क मार्ग गड्ढा मुक्त अभियान मे शामिल हुई ।जिसके लिए सिफारिश भाजपा जिला मंत्री अजय कुमार विश्वकर्मा ने प्रशासन से मांग की। सड़क मार्ग को शामिल भी किया गया। बोल्डर सड़क मार्ग के किनारे आपूर्ति सुनिश्चित की गयी। लेकिन अवर अभियन्ता बिना गड्ढा मुक्त कराये ही धनराशि का गोल माल कर दिए ।
गड्ढा मुक्त अभियान मे भरेथा लिंक मार्ग,पूरे चौबेपुर से पंचायत भवन बैसडा मार्ग शामिल रहा ।गड्ढा मुक्त करवाने की जिम्मेदारी तत्कालीन अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड आशीष कुमार को बिभाग ने सौपी थी। पूरे चौबेपुर से पंचायत भवन तक सड़क गड्ढा मुक्त नही हुई। लेकिन पुनर्निर्माण करवाकर इज्जत रखा ली। लेकिन भरेथा लिंक मार्ग पर पूरे चौबे,पूरे निधि,पूरे गनेश लाल अनुसूचित बस्ती के पास सड़क मार्ग धंस गया है। जल भराव बन गया। पटरी क्षतिग्रस्त है कटीली झाडिया उग आयी है। मेट राम अवध से ग्रामीण शिकायत करते है। वे कहते है कि अवर अभियन्ता के आदेश कुछ नही होगा।
ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल और प्रधान आभा कनौजिया ने कहा कि सड़क निर्माण मे गडबड है। प्रशासन जांच करे। और शिकायत दूर करे। और दोषी के खिलाफ कार्यवाही प्रशासन करे। मनमाना नही चलेगा।
अधिशाषी अभियन्ता ने शिकायत को निराधार बताया। लेकिन उन्होने कहा कि जांच होगी। सच्चाई है। कार्यवाही के साथ वसूली भी तय है।