अमेठी , मनीषी बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज के परिसर में आज पांचवें दिन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित लगायी गयी ‘‘कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की’’ चित्र प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी के बीटेक और एमबीए के छात्रों ने प्रदर्शनी देखी और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कार्यों की छात्रों ने सराहना किया। छात्र माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर काफी उत्साहित दिखे और उन्होने बहुत सारे प्रश्न भी किये जिसका समुचित उत्तर अध्यापकों द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त युवाओं एवं जनसामान्य द्वारा प्रदर्शनी देखकर काफी प्रशंसा की गयी एवं प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्षो तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई। प्रदर्शनी में मा. प्रधानमंत्री जी के उत्कृष्ट वैश्विक ख्याति, देश की संस्कृति, किताबों के समंदर के गोताखोर, हिमालय की गोद में, निर्धारित हो रहा पथ स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष, सदैव जनता के साथ, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत, नारी शक्ति से देश की तरक्की, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, साफ नियत सही विकास, स्कूल चले हम, ड्रीम बिग सोलर पावर, भारतीय दर्शन एवं विरासत का संरक्षण, बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि, जितना ऊँचा कद उतनी विशाल प्रतिमा, गुमनाम नायकों को उचित सम्मान, मेरे देश के जवान तुझको शत् शत् प्रणाम, देश की संस्कृति का गर्व से प्रदर्शन, जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान बढ़ जाती है भारत की शान, काशी का कायाकल्प एवं दुनिया को योग पथ पर लाने में मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा आदि से सम्बन्धित तथ्यों पर आधारित चित्रों को दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी दिनांक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2022 तक मनीषी बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में पूर्वान्ह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक जनसामान्य के लिये उपलब्ध रहेगी। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य जनसामान्य हेतु उपलब्ध है। जनसामान्य, युवा, बच्चे इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक अवलोकन कर मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्षो से प्रेरणा ले सकते है। सूचना विभाग द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं/उपलब्धियों से सम्बन्धित प्रचार साहित्य का वितरण प्रदर्शनी में आये हुये छात्रों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य को किया जा रहा है।