स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान से गुंजा धरती व आसमान

समाचार

क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

बांसगांव – गोरखपुर । बांसगांव क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी भवनों, कार्यालयों, संस्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ । साथ ही लोगो ने देश के शहीदों व पुर्वजों द्वारा आजादी के लिए दी गयी कुर्बानियों को याद किया गया । साथ ही आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया। जगह-जगह “जश्न ए आजादी” में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मिष्ठान वितरण कर लोगो ने आजादी की खुशिया बांटी।

रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कौड़ीराम चौराहे पर स्थित परिवार कलेक्शन पर व्यापार मण्डल रजि0 के अध्यक्ष विनय सेठ व समस्त व्यापारी बन्धुओं ने नवागत कौड़ीराम चौकी इंचार्ज गोपाल यादव के साथ झण्डारोहण किया गया।

वहीं कौशिल्या देवी लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित महादेव सिंह आदर्श प्राथमिक विद्यालय कलानी उर्फ टड़वा के प्रबन्धक भीम सिंह के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए झण्डा रोहण किया गया ।

विकास खण्ड बांसगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़सरी के ग्राम प्रधान राजेश कसौधन व पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र कुमार ने पंचायत भवन पर झंडारोहण किया। ग्राम प्रधान राजेश कसौधन के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया कि स्वच्छ भारत अभियान का नारा हमें और आपको मिलकर साकार बनाना है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कसौधन , पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र कुमार , मुख्य अतिथि के रूप में राज कुमार जायसवाल व एन अंसारी , प्रमोद कुमार , शंकर लेखपाल , राम मिलन, संजय, तीरथ प्रसाद, नारदमुनि, मार्कण्डेय प्रसाद , शतीश भारती राम समुझ व समस्त ग्राम वासी आदि लोग रहे मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *