ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 17 अगस्त 2021, शासन के निर्देश के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान/मदरसा प्रबन्धक/प्राचार्य/छात्रवृत्ति कार्य देख रहे नोडल अधिकारी/छात्र/छात्रा जो अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, जैन, बौध व पारसी) के छात्रों हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2021-22 हेतु एन0एस0पी0 पोर्टल संचालित करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि पोर्टल को और सुरक्षित करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में एन0एस0पी0 पोर्टल पर केवाईसी हेतु संस्थाओं के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारी (आई0एन0ओ0) का आधार आधारित डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण एन0एस0पी0 पोर्टल पर उनके द्वारा आवेदन सत्यापन के पूर्व किया जायेगा जिसके लिए संस्था के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारी को अपना आधार विवरण एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर एन0एस0पी0 पोर्टल पर प्रदान करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान ओ0टी0पी0 आई0एन0ओ0 के आधार के साथ लिंक मोबाइल नम्बर पर प्रेषित किया जायेगा। इसी क्रम में छात्रों द्वारा उक्त छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन में अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि (आधार के अनुसार) भरना अनिवार्य होगा व आनलाइन आवेदन में बैंक खाते का आधार से सीडिंग एवं आधार होना आवश्यक है। जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नही है वे प्रत्येक दशा में आधार कार्ड ससमय बनवा लें। उन्होंने बताया कि छात्रों को अपने आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर एवं राष्ट्रीयकृत/निजी/ग्रामीण बैंकों में खुले खातों से लिंक/सीड कराना अनिवार्य होगा, हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को आधार कार्ड में भी अपडेट करा लें। इसके साथ ही उन्होंने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा एन0एस0पी0 पोर्टल पर संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2021-22 हेतु उपरोक्तानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।