ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 17 अगस्त 2021, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ पंकज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित होने का उल्लेख करते हुए वक्फ सम्पत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण व अवैध कब्जा को हटाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके क्रम में जनपद की समस्त पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों से सम्बन्धित मुतवल्लियों/प्रबन्ध समिति के सदस्यों/बोर्ड द्वारा नामित प्रशासकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने से सम्बन्धित वक्फ का पूर्ण विवरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 3 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें जिससे कि अवैध अतिक्रमण व अवैध कब्जा पाये जाने की दशा में उसे हटाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति के सदस्य/बोर्ड द्वारा नामित प्रशासकों द्वारा निर्धारित अवधि में सूचना उपलब्ध नही करायी जाती है तो इसके लिए वह स्वयं सम्पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।