पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति हेतु कक्षा 6, 9 व 11 के लिए आवेदन प्रारम्भ।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 17 अगस्त 2021, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज असैदापुर गौरीगंज जनपद अमेठी में कक्षा 6, 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु निःशुल्क आवेदन पत्र वितरित किया जा रहा है। इच्छुक अभिभावक दिनांक 18 से 31 अगस्त 2021 तक सम्बन्धित विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर दिनांक 07 सितम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित यह विद्यालय पूर्णतः राजकीय व निःशुल्क आवासीय विद्यालय है। विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6, 9 व 11 प्रवेश होने है जिस क्रम में विद्यालय में शहरी क्षेत्र के 56460 व ग्रामीण क्षेत्र के 46080 तक आय के अभिभावक के पाल्य संस्था में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है। विद्यालय में शिक्षा पाठ्यक्रम सामग्री, भोजन, वस्त्र, आवासीय सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। विद्यालय में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्राओं को प्रवेश दिये जाते है। आवेदन फार्म विद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त एवं जमा कर सकते है। विद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी आवेदन पत्र प्राप्त करने, जमा करने एवं प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मास्क लगाना एवं शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, गत वर्ष के परीक्षा परिणाम का अंक पत्र, 5 फोटो संलग्न कर जमा करना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त विवरण के अतिरिक्त जानकारी हेतु विद्यालय में सम्पर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *