संवाददाता- जितेन्द्र कुमार, खजनी, गोरखपुर
खजनी तहसील क्षेत्र के कूड़ा भरथ गांव में मंगलवार को एक बंदर का आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामवासियों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हनुमान जी का रूप मान कर बंदर की शवयात्रा निकाली और उसे निकट स्थित आमी नदी में प्रवाहित करते हुए रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान आज 24 अगस्त 2021 मंगलवार को गांव में सामुहिक सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में गांव के लोग बंदर की शव यात्रा में शामिल हुए ।
इस अवसर पर गांव के अनिल यादव,गणेश यादव ,अविनाश यादव ,गणेश पासवान ,राहुल त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, देवानंद, वीरू त्रिपाठी, शिवदास शर्मा सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग आयोजन में शामिल हुए।