ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
प्लांट में प्रतिदिन 750 एलपीएम ऑक्सीजन का होगा उत्पादन, 100 बेड पर दी जाएगी आक्सीजन की सप्लाई।
अमेठी 28 अगस्त 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में वेदांता समूह द्वारा स्थापित कराए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन 750 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन होगा तथा अस्पताल में 100 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी, इसके लिए सभी बेडों पर पाइपलाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने शेष कार्य पूर्ण कर प्लांट को शीघ्र संचालित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।