जिलाधिकारी ने आज समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की किया समीक्षा।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को संचालित योजनाओं से आच्छादित कराने के दिए निर्देश।

अमेठी 28 अगस्त 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने शुक्रवार देर शाम कैम्प कार्यालय में समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवृत्ति, सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों की पुत्रियों की शादी योजना, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवारों की पुत्रियों की शादी योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, अत्याचार उत्पीड़न की दशा में आर्थिक सहायता योजना, पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने व पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। पेंशन व छात्रवृत्ति योजना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदन पत्रों की निचले स्तर पर सत्यापन कराने के उपरांत ही अग्रसारित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *