जन्माष्टमी के पर्व पर पहली बार चोरी

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी : जन्माष्टमी के अवसर पर थाना जामो पर बहुत अच्छी सजावट की गई है आगंतुकों के लिए भोजन की बफर के अंतर्गत व्यवस्था है 20,25 वर्षों में ऐसा पहली बार देखने को मिला जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है सबसे बड़ी बात एक चोरी हुई है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई है अक्सर रिपोर्ट ही नहीं दर्ज की जाती थी
आपकी बात समाचार थाना जामो जनपद अमेठी पर आज जन्माष्टमी के पावन पर्व पर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव जी के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है और बहुत ही अच्छी सजावट थाने पर कराई गई है थाने पर जो मंदिर बना हुआ है पर भी बहुत अच्छी सजावट की गई है बगल में एक पांडाल भी लगाया गया है साथ ही आगंतुकों के लिए वफर के अंतर्गत भोजन की भी व्यवस्था की गई है थाने पर अक्सर लोग आते समय डरा करते हैं लेकिन आज पुलिसकर्मी लोगों के आवा भगत में भी लगे हुए हैं भैया भोजन करके ही जाइएगा ऐसा पहली बार जन्माष्टमी के अवसर पर देखने को मिल रहा है थाना क्षेत्र जामो में एक चोरी हुई है सबसे बड़ी बात मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई है अक्सर रिपोर्ट ही नहीं दर्ज की जाती थी चोरी की थानाध्यक्ष जामो उसके खुलासे में बिजी हैं लेकिन साथ ही जो लोग आ रहे हैं उनसे भी वह मिल रहे हैं पुलिसकर्मी भी व्यवस्था में लगे हैं साथ ही क्षेत्र में गश्त भी चल रही है थोड़ा और बताते चलें इस समय थाना क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ आ गई थी लेकिन इस बीच जब से थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव जी आए हैं गस्त के मामले में बहुत ही तेजी आई है नहर पर भी सड़कों पर भी गाड़ियां रात्रि में भी गस्त करती हुई शाम के समय भी देखी जाती है आज जो व्यवस्था थाने पर देखने को मिली ऐसा ही होना चाहिए लेकिन बीस 25 वर्षों में ऐसा क्यों नहीं हुआ सोचने पर विवश करता है लेकिन जब उत्तर प्रदेश का मुखिया यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में स्वयं मौजूद है और वह अपनी जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान पर मनाएंगे तो प्रदेश के थानों में भी एक तरह से रौनक आ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *