ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर
गोरखपुर । जनपद के खजनी व बाँसगांव तहसील प्रसासन के निष्क्रियता से पुलिस जमीनी मामले के समाधान में विफल होती नजर आ रही है , उत्तर प्रदेश सरकार के फरमान पर जहां पुलिस बिभाग ताबड़तोड़ चौपाल लगा कर जमीन सम्बन्धित छोटे मोटे मामले को समाधन पर पहल कर रही है , लेकिन राजस्व विभाग के निरंकुशता के कारण सरकार के मंसूबे फेल करने पर आतुर है ।
बताते चले खजनी तहसील क्षेत्र के सतुआभार में गरीब बिधवा के तहरीर पर इंपेक्टर खजनी जहां मामले को सुलझाने के पर है ,लेकिन तहसील के उदासीन रवैए जमीनी मामले धरातल पर ला रहे है । यही नही खजनी तहसीलदार के लिखित निर्देश को भी कुछ लेखपाल ताक पर रख दे रहे है । देखना यह है सरकार के फरमान तहसील प्रसाशन सफल होने देता है या फिर हकीकत का पन्ने में पलट कर झूठी ढोल पिटता है । एक ही नही दर्जनों मानले राजस्व के निरंकुशता पर कुचले जा रहे है ,जो राजस्व के सक्रियता से खत्म किये जा सकते है ।