संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर । राष्ट्रीय पोषण माह दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों और उनके अभिभावकों को हैप्पीनेस किट वितरण समारोहका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 185 से ज्यादा हैप्पीनेस किट दिव्यांगजनो को वितरित किया गया साथ ही साथ इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन निदेशक एआइईपीवीडी, देहरादून के निदेशक डॉक्टर हिमांगशु दास के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया । संस्थान के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। कार्यक्रम में अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहायक महा प्रबंधक श्री राजीव शर्मा जी ने अपने उद्बोधन के जरिए पोषण एवं दिव्यांगता पर प्रकाश डाला । आज के इस कार्यक्रम में सी आर सी गोरखपुर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।