ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 08 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 के लिए चयनित शिक्षक श्री आलोक कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बूबूपुर, विकासखंड बाजार शुकुल को अंगवस्त्र् तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करते हैं। वे अपने ज्ञान के माध्यम से बच्चों में नैतिकता, राष्ट्र प्रेम व कुछ कर गुजरने का जज्बा भरने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में गुरु को भगवान से बड़ा दर्जा आदि काल से ही दिया गया है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।