चौकी इंचार्ज द्वारा पीटने पर युवक के कान का पर्दा फटा

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

 

पीङित ने किया एसएसपी से लिखित शिकायत

खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर पुलिस चौकी के भीटी खोरिया गांव निवासी दिलीप पांडेय ने मंगलवार को चौकी इंचार्ज अभिजीत कुमार, दीवान,सहित 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसएसपी विपिन टांडा से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है,
भीटी खोरिया निवासी दिलीप पांडेय ने एसएसपी से लिखित तहरीर मे मंगलवार शाम को लगभग 8.30 बजे के करीब मेरे द्वारा सांई बेकर्स दुकान पर घर के उपयोग हेतु सामान खरीद रहा था, उसी समय महुआडाबर चौकी के दीवान मोती प्रसाद के साथ दुकान पर पहुचे और दिलीप पाण्डेय पर पुलिस को गाली देने संबन्धित कई आरोप लगाते हुए उनसे चौकी पर पहुंचने की बात कही।और वापस चौकी चले गये लेकिन मजे की बात यह है कि चौकी इन्चार्ज अभिजीत कुमार दिलीप पाण्डेय से इनवर्टर व बैटरी मांगे थे,जैसे 10 मिनट व्यतीत हुआ चौकी इन्चार्ज अभिजीत अपने दीवान मोती प्रसाद एवं रामेन्द्र बर्मा तथा तीन चार अन्य सिपाहियों के साथ पहुचे, और मां तथा बहन की गाली देते हुए दिलीप पाण्डेय को दो थप्पड़ मार दिये जिससे पाण्डेय के कान का पर्दा फट गया, उसके बाद चौकी इंचार्ज अभिजीत दिलीप पांडेय को चौकी पर ले गये और एक घंटे बाद दस हजार रुपये लेकर छोड़ दिया, उसके बाद चौकी इन्चार्ज अभिजीत कुमार ने धमकी दिया कि कहीं शिकायत किये तो इतना मुकदमा लादेंगे कि तुम्हारी कई पुश्त खराब हो जायेगा।
उक्त के संबंध मे चौकी इन्चार्ज महुआडाबर अभिजीत कुमार का कहना है दिलीप पांडेय बेकरी की दुकान पर पुलिस के सामने गाली दे रहे थे, गाली देने के दौरान दीवान भी मौजूद थे, बातचीत मे दिलीप पांडेय से सुनी हुई उसको पुलिस चौकी लाया गया माफी मांगने लगे तो राजीनामा लिखाकर छोड़ दिये, रिश्वत का मामला बिल्कुल गलत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *