थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना क्षेत्र मुंशीगंज में ट्रेनी एसडीएम ऋतु सिंह गौरीगंज व क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह व संदीप राय थानाध्यक्ष मुंशीगंज की अध्यक्षता में संपन्न

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

कोविड-19 के दृष्टिगत
अमेठी उत्तर प्रदेश  दिनांक 11 सितंबर 2021 को तहसील अमेठी के थाना क्षेत्र मुंशीगंज में जन समस्याओं से संबंधित कुल 13 शिकायतें आई जिसमें से तीन का त्वरित निस्तारण किया गया
जिसमें एक मामला विधवा उर्मिला कश्यप पत्नी स्वर्गीय रंजीत कश्यप निवासी ग्राम रामनगर अमेठी का आया जिसने बताया कि मेरे सहन की जमीन पर दबंग किशन गुप्ता अवैध रूप से कब्जा करके रास्ता बंद कर रहे हैं और किशन गुप्ता का आरोप है कि यह मेरे बैनामें की जमीन है मामला जांच का विषय है एक मामला सीता पती पत्नी राम पाल निवासी ग्राम पुरे कंधई मजरे पूरब गांव का आया जिसने गाटा संख्या 10 65 बटा 0.10 80 हेक्टेयर का राम अभिलाख पुत्र हुबलाल से बैनामा लिया था जिस जमीन पर दबंग विश्वनाथ पुत्र हुबलाल व अन्य उनके हमराही मिलकर उक्त जमीन पर कब्जा कर रहे हैं मना करने पर गाली गलौज फौजदारी आमादा हो जाते हैं विपक्षी द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग की है
एक मामला दांदूँपुर निवासी अमर बहादुर सिंह पुत्र विक्रमाजीत सिंह के गाटा संख्या 0534 पर सुखलाल पुत्र बद्रीदास हरिजन दबंगई के बल पर कब्जा कर रहे हैं बावजूद मना करने पर एससी एसटी अन्य जघन्य धाराओं में मुकदमा करके जेल भिजवाने की धमकी देते रहते हैं
इसी बीच एक मामला खुशली का पुरवा निवासी राजकुमारी ने अपने पति जगदीश कोरी पर आरोप लगाया कि पति प्रायः दारू पीकर हाथ तोड़ दिया है लड़ाई झगड़ा मारपीट करता रहता है जिसके चलते जान बचाकर कुछ दिन अपने मायके रहने लगी बावजूद पति का आरोप है कि मेरी पत्नी बद चलन किस्म की औरत है जिसके चलते मैं इसको अपने साथ नहीं रख सकता इन परिस्थितियों में राजकुमारी अपने दो बच्चों संग कैसे जीवन यापन करें यह विकट समस्या राजकुमारी के सामने पैदा हो गई है जबकि राजकुमारी अपने पति जगदीश के साथ रहना चाहती है प्रार्थिनी ने न्याय की गुहार संबंधित अधिकारियों से की है
शेष शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का दिशा निर्देश देते हुए गुण दोष साक्ष्य के आधार पर निस्तारण के आदेश निर्देश दिए जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि छम्य नहीं होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *