ब्यूरो रिपोर्ट- अपूर्व अश्वनी शेठ, मुंबई
मुंबई| देश में तीसरी लहर की चेतावनी के बीच जिस तरह से महाराष्ट्र में गणेश पूजा के मौके पर लापरवाही बरती जा रही है| वह किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. महाराष्ट्र में पहले से ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं| उस पर जिस तरह की लापरवाही सामने आ रही है| उसे देखते हुए कहा जा सकता है कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर राज्य में बढ़ सकते हैं| महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि केरल में ओणम पर्व के बाद जिस तरह से मामले बढ़े थे उसे देखने के बाद हम इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि कहीं महराष्ट्र में भी ऐसी ही स्थिति न देखने को मिले| राज्य में 49,796 मरीजों का उपचार चल रहा है| मुंबई में संक्रमण के 361 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई| वहीं पुणे शहर में 144 मामले सामने आए लेकिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई|