विभिन्न मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन बैठा 24 घंटे के उपवास पर

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख– एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन गोरखपुर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे के उपवास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जिसके क्रम में गोरखपुर जनपद के 157 अवर अभियंता,प्रोन्नत सहायक अभियंताओं एवं प्रोन्नत अधिशासी अभियंताओं ने उपवास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इंजीनियर शशि कपूर एवं संचालन जनपद सचिव दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।

अवर अभियंता संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं एवं मांगो जैसे कि वेतन विसंगति,वरिष्ठता निर्धारण,पुरानी पेंशन,ग्रेड पे से जुड़ी समस्यायें एवं लाइनों और उपकेंद्रों के ब्रेकडाउन अटेंड करने हेतु मेंटेनेंस सामग्री का उपलब्ध नहीं होना,यार्डस्टिक के अनुसार विभाग में कार्मिकों की तैनाती हेतु कुछ मुद्दों पर सहमति और आदेश के बावजूद क्रियान्वयन नहीं होने के नहीं होने के विरोध में एवं प्रबंधन द्वारा हठधर्मिता का रुख अपनाने के विरोध में 24 घंटे का उपवास कार्यक्रम किया गया। उपवास कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार ,क्षेत्रीय अध्यक्ष पुनीत कुमार निगम,क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ भारती राजीव यादव सीबी चौरसिया,जितेंद्र नाथ ,मृत्युंजय शर्मा, प्रमोद यादव, अमित यादव ,आशीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, निकेतन गुप्ता ,जवाहिर कुमार, रोहन पांडे ,शिवम चौधरी मुकेश कुमार ,राजेश रंजन ,कमलेश सिंह, गौतम कुमार,राम मनोहर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *