जेसी सप्ताह बंधन के पांचवे दिन स्कूल ड्रेस का हुआ वितरण

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 13 सितम्बर 2021जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह बंधन के पांचवे दिन निर्धन गरीब स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के निर्धन बच्चे जो कि धन के अभाव में अपनी स्कूल की ड्रेस नहीं ले पा रहे थे उन बच्चों के सहायतार्थ लगभग 150 बच्चों को जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया गया है।
मुख्य अतिथि एवं प्रमुख सहयोगी पूर्व अध्याय अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने संस्था के इस प्रकार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि क्रेजी स्नैक्स इस प्रकार की समाज सेवा के लिए सदैव संस्था के साथ खड़ा है।
जेसी सप्ताह कन्वेअर जेसी आदित्य रुंगटा जेसी बिट्टू जालान एवं जेसी जतिन अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा सभी की बुनियादी जरूरत है, यह बच्चों का अधिकार है, स्कूल ड्रेस ना होने के कारण बहुत से निर्धन बच्चे स्कूल नहीं आ पाते हैं और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए कि हर बच्चा शिक्षित हो जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा यह कार्य किया गया है।
अध्याय सचिव जेसी आयुष गर्ग द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि, विद्यालय के प्रधानाचार्य ,स्कूल के बच्चों, शिक्षकों एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मयंक मित्तल ,नवीन पालड़ीवाल ,मोहित मित्तल ,गौरव जालान, रजत लाठ, किशन अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तवा जेसीरेट चेयर पर्सन आकांक्षा मोदी इत्यादि ने सहभागिता की।उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *