ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 14 सितम्बर 2021, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार देर शाम विकास भवन सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए जांच आदेश की रिपोर्ट में खामी पाए जाने पर डीसी मनरेगा को दोबारा जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जांच रिपोर्ट में खामी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी इसी वर्ष में कराए गए 5 बड़े कामों जिनकी एमबी हो गई है उन कामों के लिए टीमें बनाकर जांच कराने तथा तय समय सीमा के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुनील तिवारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।