ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोलाबाजार – गोरखपुर। चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित गांवों में बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अस्मिता चन्द द्वारा पहुच कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया । मानव सेवा को ही ईश्वर सेवा मान कर निरन्तर बाढ़ पीड़ितों की सेवा में अपने को समावेश करते हुए क्षेत्र में बराबर बना रहना और सुख दुख में बराबर सहभागिता दर्ज कराना इनकी पहली प्राथमिकता में है । शासन का भी मुख्य लक्ष्य है कि कोई भी भूखा न रहे ।
बाढ़ पीड़ितों की सेवा में सभी लोग उदार भाव से लगे हुए हैं।मर्करी गांव में 105 पैकेट व बेशहनी में 60 पैकेट बितरण किया गया।
राहत सामग्री बितरण के दौरान पूर्व चेयरमैन रणविजय चन्द, वीरेंद्र सिंह, देव राज सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुन्ना, विजय बहादुर सिंह, राजेश शर्मा, दीनानाथ यादव, मनोज तिवारी, सन्तोष शुक्ला, आलोक तिवारी, भानुप्रताप सिंह, प्रणव शाही आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।