ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुवाव के मद्देनजर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुरस्कार घोषित/वांछित/चोर/लुटेरो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम मे थाना स्थानीय पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा पुरस्कार घोषित/वांछित/चोर/लुटेरो अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक सशक्त टीम गठित की गयी थी । उक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 16/09/2021 को वांछित अभियुक्त 1. भीम कुमार पुत्र रामकिशुन निवासी सिलहटा मुण्डेरा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 330/2021 धारा 363/366/376 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट को मोतीराम अड्डा चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. भीम कुमार पुत्र रामकिशुन निवासी सिलहटा मुण्डेरा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 330/2021 धारा 363/366/376भादवि ¾ पाक्सो एक्ट थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-
1.उ0नि0 अश्वनी चौबे थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2. का0 रत्नेश कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3. म0का0 पुजा मौर्या थाना झंगहा जनपद गोरखपुर