मा0 केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज भारत सरकार ने विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

 

पीएम आवास, मनरेगा, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र किया वितरित।

समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें उपलब्ध कराएं रोजगार……..केंद्रीय मंत्री।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों से जुड़कर सरकारी भूमि पर लगाए जाएं फलदार व छायादार पौधे।

खेलो इंडिया के अंतर्गत विकसित किए जाएं खेल के मैदान।

अमेठी , मा0 केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज भारत सरकार श्री गिरिराज सिंह ने आज विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक विकास सहित अन्य योजनाओं को लेकर बैठक किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मा0 केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी, मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश श्री उपेंद्र तिवारी, मा0 राज्य मंत्री संसदीय कार्य ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश श्री आनंद स्वरूप शुक्ल, अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार, जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मा0 केंद्रीय मंत्री ने खेलो इंडिया के अंतर्गत खेल मैदान के संबंध में जानकारी ली, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के 13 विकास खंडों में से 10 विकास खंडों में खेल के मैदान बनकर तैयार हो गए हैं शेष तीन पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों से जुड़कर सरकारी भूमि पर फलदार, छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री ने मनरेगा योजना अंतर्गत खुदवाए गए तालाबों के चारों ओर वृक्षारोपण कराने को कहा, इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनकी आय दोगुनी करने के निर्देश दिए। बैठक में मा0 सांसद महोदया ने कहा कि विशेषकर महिलाओं तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए कार्य कार्य करें। बैठक में मा0 राज्यमंत्री खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग ने जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों के निर्माण के संबंध में जानकारी लिया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में 682 सामुदायिक शौचालयों के सापेक्ष 668 सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो गए हैं तथा 14 निर्माणाधीन है इसके साथ ही 194 पंचायत भवन में से 167 पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है 27 निर्माणाधीन है। इस दौरान मा0 केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, मनरेगा योजना से कैटल शेड के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मनरेगा में महिला मेट को प्रमाण पत्र तथा स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य अधिकारी व समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *