ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी , जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अमेठी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद में विभिन्न परंपरागत व्यवसाय जिसमें दर्जी, बढ़ई, हलवाई, सुनार, लोहार, नाई व राजमिस्त्री के अंतर्गत प्रशिक्षित 250 अभ्यर्थी में से 129 लाभार्थियों को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से लखनऊ में एवं प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी तहसील गौरीगंज के कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र व जिला बैंक अधिकारी तथा विभिन्न अधिकारियों शाखा प्रबंधक को की उपस्थिति में उपरोक्त टूल किट वितरण के साथ 21 लाभार्थियों को एवं 22 लाख का ऋण वितरण किया गया उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी लाभार्थियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में श्री राजीव कुमार पाठक उपायुक्त उद्योग, श्री विमल कुमार गुप्ता जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्री एसपी वर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक गौरीगंज अमेठी व श्री राजेश कुमार भारतीय सहायक प्रबंधक एवं अन्य बैंकों के नोडल अधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।