ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर 21 सितंबर।
गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोडपर स्थित चिलवां गेट के पास गोरखपुर से आर रहा बाईक सवार सड़क पर बैठे छुट्टा बछड़े से टकराकर बाइक के साथ गिर पड़ा । उसके सर में काफी चोट लगी और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी राम दीन उम्र 36 वर्ष पुत्र रामबृक्ष अपनी हीरो एच एफ डिलक्स मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी 53 सीएस 8964 है,। वह गोरखपुर मंगलवार को देर रात अपने घर शिवपुर आ रहा था अभी वह कौड़ीराम गोला रोड पर स्थित चिलवां गेट के पास पहुँचा था। कि सामने सड़क पर बैठे छुट्टा बछड़े से टकरा गया और उसके सर में काफी चोट लग गई । अगल बगल के लोग तत्काल गोला थाना और एम्बुलेंस के लिए फोन किया। तत्परता दिखाते हुए गोला पुलिस और एम्बुलेंस वहां पहुची लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। गोला पुलिस उसके शव को थाने पर लायी। .