विकास कार्यों की लंबित परियोजनाओं की मुख्य सचिव ने की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग

गोरखपुर

संवाददाता- राकेश कुमार त्रिपाठी, बांसगावं, गोरखपुर

 

गोरखपुर। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने गोरखपुर के विकास कार्यों की परियोजनावार गहन समीक्षा की है उन्होंने 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों स्वीकृति के लिए लम्बित नई परियोजनाओं पूर्ण परियोजनाओं के संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधन उपकरण फर्नीचर आदि की उपलब्धता तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं धनराशि अवमुक्त करने की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की है
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि लम्बित परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाये उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए यदि कोई धनराशि अवमुक्त की जानी है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से भी आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराने को कहा ताकि अवशेष धनराशि शीघ्र अवमुक्त हो सके उन्होंने नई परियोजनाओं की अविलम्ब स्वीकृति जारी करने तथा पूर्ण परियोजनाओं के संचालन के लिए आवश्यक मैनपाॅवर उपकरण फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए मंडल आयुक्त सभागार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह परिवहन अधिकारी पीके तिवारी नगर आयुक्त अविनाश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *