ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
सुलतानपुर। बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आज, बार काउंसिल ऑफ यूपी के सह अध्यक्ष व सचिव प्रशांत सिंह ‘अटल’ एवं बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य जय नारायण पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत, नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष संजय सिंह एवं महासचिव हेमंत कुमार मिश्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज संतोष राय, डीएम रवीश गुप्ता,एसपी विपिन कुमार मिश्र व अवध बार एसोसिएशन के महासचिव शरद पाठक को किया है आमंत्रित, खुर्शीद क्लब मैदान स्थित पंडित अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आज अपरान्ह 11 बजे से शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह का है आयोजन, बार अध्यक्ष व महासचिव ने अधिवक्ताओं से की अपना बहुमूल्य समय व सहयोग देकर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराने की अपील, आयोजित समारोह की वजह से आज दिन भर न्यायिक कामकाज रहेगा प्रभावित।