ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 23 सितम्बर 2021, शासन के निर्देशानुसार उप कृषि निदेशक अमेठी ने बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2021 को ’’गरीब कल्याण मिशन’’ के रूप में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में गरीब कल्याण मेले का आयोजन प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। मेले में कृषि विभाग द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को मेला स्थल पर ही टोकन जारी करते हुए रू0 10000 तक अनुदान वाले कृषि यन्त्रों का वितरण किया जायेगा। जिन किसानों को कृषि यन्त्रों पर अनुदान का लाभ प्राप्त करना है वे अपने साथ आवश्यक अभिलेख (बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं खतौनी की छायाप्रति) के साथ स्टाल पर उपस्थित कार्मिकों से सम्पर्क कर रू0 10000 तक अनुदानित कृषि यन्त्रों का क्रय कर सकते है। किसान मेले में नैपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, लेपटा पाइप, तिरपाल, बखारी व सुपर सीडर जैसे कृषि यन्त्र उपलब्ध रहेगें। इस हेतु किसान भाई मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए अनुदानित कृषि यन्त्रों का क्रय कर अनुदान का लाभ प्राप्त करें।