ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 23 सितंबर 2021।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 17 से 30 सितंबर तक सघन क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पी के उपाध्याय ने बताया कि अभियान में श्रमिक बाजार ,ईंट भट्टा ,फल मंडी, सब्जी मंडी , साप्ताहिक बाजार, फुटपाथ पर रहने वाले लोग, निर्माणाधीन इमारतों पर काम करने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्हों ने बताया कि यह अभियान तीन चरण में चलाया जा रहा है, पहले चरण में वृद्धाआश्रम, मदरसा आदि जगह सक्रिय रोगियों को खोज की गई। दूसरे चरण में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में लोगों की जांच की गई। तीसरा चरण 17 से 30 सितंबर तक चलेगाा, हमारी टीमें निरंतर पूरे जनपद में घूम घूमकर काम कर रही हैं । जनमानस से अपील है कि जो भी टीम सक्रिय क्षय रोगियों की खोज कर रही हैं उनके साथ पूरा समन्वय स्थापित किया जाए और जांच में पूरा सहयोग दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी आ रही हो, बुखार हो या वजन कम हो रहा है तो ऐसे मरीज स्वयं आगे बढ़ कर टीबी अस्पताल में आकर भी जांच करा सकते है,ताकि समय रहते उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के इस अभियान में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की टीमें चिन्हित स्थानों पर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं व अस्पताल में आने वाले संभावित क्षय रोगियों की भी खोज की जा रही है, इसके अलावा जनपद में तीसरे चरण में अभी तक 645 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 39 लोग चिन्हित लक्षण वाले पाए गए, 26 लोगो कि 26 लोगो की जांच कराई गई जिसमें 02 रोगी मिले। उन्होंने बताया कि जनपद के 1953621 जनसंख्या के सापेक्ष 12400 का
लक्ष्य निर्धारित किया गया है, निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों का पंजीकरण कर उनके भुगतान की भी प्रकिया तेज की जा रही है। पंजीकृत क्षय रोगी के बैंक खाते में इलाज के दौरान 500 रूपये की पोषण राशि प्रतिमाह भेजी जा रही है। जनपद की सभी सीएचसी सक्रिय क्षय रोगियों के खोज में जुटी हैं।