अमेठी में पनियार पॉवर हाऊस लाइनमैन की मृत्यु मामले में उनके पीड़ित परिवार से मेरी बात हुई, बताया अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी में पनियार पॉवर हाऊस लाइनमैन की मृत्यु मामले में उनके पीड़ित परिवार से मेरी बात हुई, बताया अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई, मुझसे कानूनी सहायता की मांग की, कहा मेरे बेटे अजय की जानबूझकर षडयंत्र के तहत हत्या की गई है, इसमें उच्च अधिकारियों की भी साजिश है, वह काफ़ी दिनों से परेशान था।
मैने पीड़ित परिवार को निःशुल्क सम्पूर्ण कानूनी मदद का भरोसा दिया।मामले में मुंशीगंज थाने में प्रथमदृष्टया एक प्राथमिकी संज्ञेय अपराध, धारा 304 भारतीय दंड संहिता के तहत आरोपी जूनियर इंजीनियर परशुराम व दो सहायकों के खिलाफ दर्ज हुई है।जिसमें 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक का प्रबंध है।वावजूद इसके अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।पीड़ित परिवार काफ़ी परेशान हैं।मैं इस षड्यंत्र में जो भी शामिल उच्च अधिकारी होंगें सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए, निःशुल्क पीड़ित परिवार की हर स्तर से मदद करुंगा।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य आरोपियों को अभियुक्त बनानें के लिए मामले को लेकर कोर्ट जाऊँगा।परिवार को न्याय अवश्य दिलाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *