ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 25 सितंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कैंप कार्यालय में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों तथा राजस्व कार्यो की सप्ताहिक बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर पात्र मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए, उन्होंने जेंडर रेशियो व इपिक रेशियो में सुधार लाने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 20-20 फार्म-6 महिलाओं के भरवाए जाएं जिससे जेंडर रेशियो की प्रगति में सुधार किया जा सके। उन्होंने 100 वर्ष से ऊपर आयु के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराएं। जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यो की बैठक कर राजस्व कार्यों की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आइजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनता दर्शन, तहसील दिवस, थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों की समीक्षा किया तथा प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए, जिस भी विभाग की शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में आएंगी तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।