- उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित।
- संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु डीएम ने दिए निर्देश।
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 20 अगस्त 2021 21 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा एवं कन्या जन्मोत्सव से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें तथा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र आदि का वितरण भी किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने देते हुए संबंधित अधिकारियों को इसके सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए है। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों यथा- मेधावी बालिकाओं, खिलाडियों, स्वयं सहायता समूह, एक जनपद एक उत्पाद, बाल विकास परियोजना, नेहरु युवा केन्द्र, पुलिस, जेल, स्वच्छता कार्य, राजस्व के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देनी वाली महिला कार्मिक सम्मानित की जायेगीं।