कालिकन भवानी मंदिर के परिसर में शिव मंदिर पर सोने की चेन कटी, पुलिस का पहरा

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी। जिले में संग्रामपुर थाने के सामने कालिकन भवानी मंदिर में नवरात्रि के मेले में शिव मंदिर के दर्शन करने जा रही थी। वहाँ पहुँचने से पहले महिला की सोने की चेन कटी। जबकि मंदिर परिसर में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। मंदिर पर ड्यूटी लगी थानेदार रविशंकर तिवारी थाना संगामपुर के आवासीय कॉलोनी में आराम फरमा रहे थे। पीड़ित महिला के परिजनों ने मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महराज से चैन छिनौती की जानकारी दी। तब पुलिस हरकत में आई। घटना करीब साढ़े नौ बजे की है। चैन कटने के बाद पुलिस सी सी टी वी के फुटेज में खघले में लगीं है। घटना से बेखबर थानेदार दस बजे के आसपास मंदिर परिसर पहुंचे। जबकि पुलिस और पीएसी के जबान शातिर के तलाश में लगे हुए हैं। थाना प्रभारी संगामपुर अंगद सिंह पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने घटना पर नजर गडये हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
गौरतलब है कि थानेदार रवि शंकर तिवारी का तबादला संगामपुर से थाना शिवरतन गंज,हुआ है। महीना बीत गया। लेकिन थानेदार जमे हैं। घटना पर घटना घटित हो रही है। जिम्मेदार सोये हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *