ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोला बाजार गोरखपुर 20 अगस्त
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बाढ़ा गांव में गुरुवार की रात में जहरीला साप के काटने से 23 बर्षीय महिला प्रियंका की हालत बिगड़ने लगी ।परिजन इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुचे ।लेकिन रास्ते मे दम तोड़ दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम बाढ़ा निवासी गौरव पांडेय की।पत्नी प्रियंका रात में खाना खा कर चारपाई पर सोई थी कि अचानक उसे जहरीला सर्प काट लिया ।प्रियंका साँप काटनेकी बात परिजनों को बतायी ।परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल और पहुचे ।लेकिन प्रियंका रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था ।मृतका के पास एक बर्ष का बच्चा भी है।सूचना पर मायके वाले भी पहुचे । गोला सरयू नदी पर अंत्येष्ठीय कर दी गयी है।