ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
बाँसगांव – गोरखपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत अभियान के तहत विकास खण्ड बांसगांव क्षेत्र के अब्दुल कलाम अंसारी न्याय पंचायत अध्यक्ष धनौड़ा की अध्यक्षता में ग्राम सभा जयंतीपुर में एआई सीसी मेंबर स्नेहलता गौतम, के नेतृत्व में बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड बाँसगांव क्षेत्र के न्याय पंचायत धनौड़ा के ग्राम पंचायत जयंतीपुर में चौपाल लगाकर कांग्रेस पार्टी के योजनाओं का विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । तथा गांव में जनसंपर्क कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया गया । और सभी योजनाओं के बारे में जन जन को जागरूक किया। जिसमें गया प्रसाद अनुसूचित विभाग के जिलाउपाध्यक्ष , बाँसगांव ब्लॉक अध्यक्ष धनन्जय सिंह , धनौड़ा न्याय पंचायत अध्यक्ष अब्दुल कलाम अंसारी एवम यूथ कांग्रेस बाँसगांव विधान सभा अध्यक्ष अनूप साहनी, मार्कण्डेय प्रसाद , डॉक्टर हरीश, अमीन अंसारी , राजू , आलमगीर , एन अंसारी ( समाजसेवी ) इकबाल, निजामुद्दीन, असफाक , मनीष गुप्ता, रवि गुप्ता, अंकित गुप्ता, जरीफुल हसन, दीनानाथ गुप्ता व समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।