ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
बाँसगांव – गोरखपुर । बाँसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़सरी निवासी रामसमुझ साहनी पुत्र स्वर्गीय झमई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व एसडीएम बाँसगांव , थानाध्यक्ष बाँसगांव को एक शिकायती पत्र देकर बताया। कि मेरे 4 पुत्र हैं। शैलेश साहनी , दिनेश साहनी, विनोद साहनी , व मनीष साहनी लेकिन जो मेरा तीसरा नम्बर पुत्र विनोद साहनी व उसकी पत्नी लक्ष्मीना देवी विगत कई वर्षों से मुझे व मेरी पत्नी को हमेशा गाली गुप्ता देना , मारना पीटना व आज तक कभी एक रुपये खर्च भी नहीं दिया । जिससे उसकी हरकतों से तंग आकर कानूनी तौर अपनी जर जमीन, जायदाद व हक हिस्से से बेदखल कर चुके हैं । आज दिनांक 15 – 9 – 2021 से मेरे पुत्र विनोद व उसकी पत्नी लक्ष्मीना देवी से कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा। पिता पुत्र का सम्बंध खत्म हो गया है । मेरे पुत्र विनोद से किसी भी तरह का कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा ।