ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोलाबाजार , गोरखपुर ,गोला क्षेत्र के पुर्व शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व केशभान राय की पुत्रबधू आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज ककरही के संरक्षक रवि प्रताप राय की पत्नी शिक्षिका कुसुम राय उम्र 58 वर्ष का बीती रात बेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी। इनका इलाज लखनऊ के बेदांताअस्पताल में चल रहा था। निधन की खबर पाकर उनके आवास पर शुभ चिंतकों का तांता लग गया।उनका अंतिम संस्कार गोला के वेवरी स्थित मुक्ति पथ पर किया गया । कुसुम राय अपने पिछे अपना भरा पुरा परिवार छोड़ गई.।