सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर के चयन को लेकर दो पक्ष भिड़े ,दर्जनों घायल

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

गोरखपुर– भरोहिया ब्लॉक के हिरुआ गांव में प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम पंचायत सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर के चयन की मेरिट सूची को चस्पा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।
मारपीट में दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग घ्ज्ञायल हो गए।
दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उनका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में हिरुआ गांव के ग्राम सचिव अनूप सिह गांव में ग्राम पंचायत सहायक के चयन की मेरिट सूची को लेकर ग्राम प्रधान शिवशंकर यादव की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय पर बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में सूची में प्रधान पक्ष पर पंचायत सहायक के लिए आवेदन की सरोज सिंह का नाम सूची से हटाने का आरोप लगाया।
देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
दोनों तरफ से लाठी-डण्डे चलने लगे। मारपीट में दर्जनभर लोग घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी कैम्पियरगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने राजेन्द्र और रामबचन की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस मामले में प्रधान शिवशंकर यादव एवं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दिया है।
दोनों पक्ष की तरफ से केस दर्ज पुलिस जांच करती हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *