संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर | क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र और जेसीआई गोरखपुर द्वारा गोरखपुर गाट टैलेंट का आयोजन स्थानीय योगीराज बाबा गमभिरनाथ सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर में किया गया
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर के सहयोग से यह आयोजन किया गया जिसमें कि 100 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रस्तुति दी।
जेसी सप्ताह कन्वीनर जेसी जतिन अग्रवाल, आदित्य रुंगटा एवं जेसी बिट्टू जालान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई थी सीनियर ग्रुप एवं जूनियर ग्रुप। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी जिसमें प्रमुख रुप से ग्रुप डांस सिंगिंग एवं नृत्य थे।जेसी सप्ताह कोऑर्डिनेटर जेसी सीए हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार तृषा मिश्रा द्वितीय पुरस्कार आदित्य पटवा तृतीय पुरस्कार श्रिधा अग्रवाल एवं अद्विका पोद्दार को मिला सीनियर वर्ग में श्रेयांशी श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार, फ़्यूजन डांस एकेडमी को द्वितीय पुरस्कार एवं निर्भय को तृतीय पुरस्कार मिला।
आयुष गर्ग ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस आयोजन को करने में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर के प्रभारी डॉ मनोज कुमार गौतम, जेसीआई के नितेश पोद्दार, विवेक अग्रवाल, गौरव जिंदल, पीयूष जैन, गौरव जालान, गौरव जैन मयंक मित्तल मोहित मित्तल, रजत लाठ, अभिनव अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।
उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी आकाश अग्रवाल ने दी ।