महामाया माता की महाआरती  कर की गई सुख शांति की कामना

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर 13 अक्टूबर।गोला उपनगर  मेन चौक पर स्थित आस्था व विश्वास का केंद्र प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर नवरात्र के अष्टमी के दिन आदर्श नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने घंटा-घड़ियाल व ढ़ोल-नगारो के साथ करतल ध्वनि के बीच महाआरती किया गया और उपनगरवासियों व क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि  व मंगल की कामना की।माता के मन्दिर पर श्रद्धालु भक्तजनों का एक समूह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व में महाआरती में अपनी सहभागिता कर घंटा-घड़ियाल ढोल-नगारे व वैदिक मंत्रों के बीच  महाआरती किया।महाआरती में माता के जयकारों से पूरा उपनगर भक्तिमय माहौल से गुंजयमान हो उठा।महाआरती कर  सुख शान्ति व मंगलमय की कामना किया।महाआरती के अवसर मुरारी प्रसाद  शत्रुघ्न कसौधन दिलीप उमर अशोक वर्मा रामपुरन गुप्ता रामशब्द भारती  राजू गुप्ता रामशब्द निषाद भिखारी निषाद उदय शंकर गुप्ता बजरंगी लाल निगम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *