ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
शाहपुर थाना अंतर्गत नवागत जेल रोड चौकी इंचार्ज विकास कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे के अंदर ही एक गुमशुदा बालक को ढूंढकर परिवार के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जिले की रहने वाली रागनी नाम की एक महिला अपने 6 साल के मासूम बच्चे के इलाज के लिए गोरखपुर अपने रिश्तेदार के घर घोसीपुरवा आई थी। बच्चे का नाम अश्विनी राज जिसकी उम्र 6 वर्ष है।आज सुबह 11:00 बजे चौकी जेल रोड पर आकर अपने बच्चे के गुम हो जाने की सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही आज ही पदभार ग्रहण करने वाले चौकी इंचार्ज विकास कुमार सिंह ने मय हमराह कांस्टेबल दुर्गेश यादव व कांस्टेबल अवधेश यादव के गुमशुदा बच्चे की की तलाश में जुट गए और 1:30 बजे बच्चे को खोजकर परिवारजनों को सुपुर्द किया।