ब्यूरो रिपोर्ट : प्रेम कुमार शुक्ला / अमेठी
अमेठी । कोविड के बीच अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी डटे हुए हैं। कर्मचारी तो ऐसे भी हैं जो कोरोना का शिकार हुए लेकिन बीमारी को मात देते ही फिर से ड्यूटी पर लौट आए। वहीं संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी पिछले सप्ताह कोरोंना पॉजिटिव हो गए, इस दौरान डा तिवारी ने बताया कि उनके घुटनों में काफी पीड़ा होने लगी, लेकिन इस बीच कोवीड प्रोटोकॉल का पालन करते रहे, और दुबारा जांच नेगेटिव आई और फिर एक बार अपनी सेवा देने लगे, डा. तिवारी ने लोगों से अपील की है, अगर कोई व्यक्ति कोविड जांच हेतु कोरोना संक्रमित हो, तो वह तीन से सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहकर सभी कोविड के नियमों का पालन करके तभी कोरोना से जंग जीत हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाएं। दो गज की दूरी बनाए रखें, क्योंकि कोविड की दोनों डोज लेना बेहद बहुत जरूरी है। इसलिए खुद व अपने परिवार को भी सुरक्षित करें और दूसरो को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रति जागरूक करें।