ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
संग्रामपुर, अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय संग्रामपुर के भौसिंहपुर पौधशाला में शासनादेश के अनुरूप 51 ग्राम सभाओं के सापेक्ष 299728 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 1 जुलाई से पौधे रोपित करने की प्रक्रिया की जा रही है। शासन के दिशा -निर्देश के तहत ब्लॉक संग्रामपुर के 37 ग्राम सभाओं को तथा भादर के 14 ग्राम सभाओं को प्रधान के माध्यम से पौध रोपित करने के लिए दिया जा रहा है।
ग्राम सभाओं को दिये जाने वाले पौधों में आम, जामुन, अमरूद, आंवला, शरीफा, नींबू, कैथ आदि फलदार वृक्ष दिये जारहे हैं। बताते चलें कि सगौन, सफेदा शीशम, अक रेशिया, क्रोशिया सोमिया, गुड़हल, बकैन, कप्लम, सफेदा, कंजी, अर्जुन,शैहजन आदि और एक लाख चालीस हजार के लगभग किसानों को दिया जाएगा। सभी सरकारी विभागों में पौध रोपित के लिए दिया जा रहा है ।कृषि विभाग में 15600 ,लोक निर्माण विभाग में, 500 ,ऊर्जा विभाग में 300, परिवहन विभाग में 100, बेसिक शिक्षा 650 ,उच्च शिक्षा 666 ,स्वास्थ्य विभाग 900, पशुपालन में 300, श्रम विभाग100, सहकारिता विभाग में 105, गृह विभाग में 110 आदि विभागों को दिए जाएंगे रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि वन महोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं वनरक्षक जगराम लाल बहादुर माली ,राजेंद्र , तेज बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।