कौड़ीराम व्यापार मण्डल रजि0 की मासिक बैठक सम्पन्न

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

 

बाँसगांव – गोरखपुर। कौड़ीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड की मासिक बैठक उपनगर के बांसगांव रोड स्थित गंगा पैलेस में अध्यक्ष विनय सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश यादव ने किया ।बैठक में प्रमुख रूप से सभी सदस्यों का आई कार्ड व दुकानों पर लगाने के लिए व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र बनवाने की चर्चा हुई एवं संगठन को मजबूत करने के लिए सभी व्यापारियों से एकजुट रहने की अपील की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक जटाशंकर दुबे ने कहा कि आज कौड़ीराम व्यापार मंडल गोरखपुर जिले के जितने भी इकाई हैं उनसे सबसे मजबूती से कार्य कर रहा है। व्यापार मंडल के कुछ कार्य ऐतिहासिक रहे हैं जिसके लिए अध्यक्ष विनय सेठ व उनके पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। अरुण राय अन्नु ने संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों से एकजुट रहकर कार्य करने की अपील की। वहीं कन्हैया चौरसिया ने कहा कि सभी विभागों के लोग अपने अपने सदस्यों को जागरूक करें कि जितनी जल्दी हो सके आई कार्ड व प्रमाण पत्र बनवा लें। व्यापार मंडल की मासिक बैठक को महामंत्री अजयप्रकाश सिंह, रमेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पांडेय, कन्हैया गुप्ता, गौतम राय ,संजय वर्मा, संगठन मंत्री प्रिंस जायसवाल, कोषाध्यक्ष अमन वर्मा, रवि जायसवाल ने एक मत से कहा कि विगत तीन महीने से व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों के हित के लिए जो कार्य किए गए हैं वह क्षेत्र में चर्चा का विषय है । सभी व्यापारियों ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा को कौड़ीराम में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पर धन्यवाद दिया एवं उनसे यह अपेक्षा किया कि वह व्यापार मंडल हित के लिए और भी अच्छे कदम उठाएंगे। व्यापार मंडल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि पदाधिकारियों की टीम जल्द ही फिर से एसएससी डॉ विपिन टाडा से मुलाकात करेगी व उनसे स्थानीय थाने व सर्किल के अधिकारियों को निर्देशित करने कि मांग करेगी की कौड़ीराम चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस व होमगार्डों की ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से व अलग-अलग रूटों पर लगाई जाए क्योंकि कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई है कि ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड के जवान एक ही जगह ड्यूटी कर रहे हैं जिससे अन्य रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मासिक बैठक में कुल 60 सदस्य उपस्थित रहे जिसमें संजय वर्मा, अभिषेक सिंह डब्लू , राहुल जयसवाल शिवम, किशन मोदनवाल, श्रीराम मद्धेशिया, राकेश जायसवाल, राहुल, अशोक वर्मा, सोनू कसौधन, मनीष मोदनवाल, अनूप वर्मा, महेश, श्रवण, सोनू शर्मा, राज बहादुर राय, ओम प्रकाश, रवि, सुभाष चंद्र, विजय, अशोक, ऋषभ, राजकुमार विश्वास, अनूप, राजू , श्रीराम वर्मा, प्रदीप, रमाशंकर, लालकेश्वर, दिनेश, विनय वर्मा, योगेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, अशोक वर्मा, सोनू कसौधन, सुंदरलाल वर्मा, मनीष मोदनवाल, अनूप वर्मा व अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *