रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर | सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा द्वारा संचालित सैंथवार-मल्ल ब्लड डोनर्स क्लब के तत्वावधान में फातिमा हॉस्पिटल, गोरखपुर में रलदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्दान शिविर में रक्तदान के लाभ को बताते हुए ब्लड बैंक प्रभारी सिस्टर रैमया जोसेफ ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। आज के रक्तदान शिविर में शशि प्रताप सिंह(ब्लॉक प्रमुख पालो), अमन सिंह, आर पी यन सिंह, अजित सिंह, राजीव कुमार सिंह, अनुराधा सिंह, आर डी सिंह, उषा सिंह, अमित प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह,समुद्रगुप्त मल्ल, विकास मल्ल, दुर्गेश सिंह खागी, दिनेश कुमार सिंह, अमृता सिंह, पंकज कुमार सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह, अरुण प्रताप सिंह,सतीश सिंह, अनादी कु सिंह, अखिलेश मल्ल, के पी सिंह, प्रभाकर सिंह, अम्बरीष प्रताप सिंह, चन्द्रहास सिंह, अरुण सिंह,गजेंद्र प्रताप सिंह, अनुपमा सिंह, नितिंन कुमार सिंह, पूनम सिंह इत्यादि ने रक्तदान किया।
शिविर के आयोजन में प्रभात सौरभ सिंह, प्रशांत सिंह, सूरज सिंह, अरविंद सिंह,आलोक मल्ल इत्यादि ने सक्रिय सहयोग किया।
शिविर के अंत मे सैंथवार मल्ल ब्लड डोनर्स क्लब के संयोजक संजय सिंह जी ने समस्त रक्तदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *