ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोला बाजार गोरखपुर28 सितंबर। मानवाधिकार सहायता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू सिंह के आदेशानुसार गोला विकास खण्ड के नुआव गांव निवासी इंद्र देव राय के पुत्र संजय राय को इनकी समाज सेवा निष्ठा लगन और कर्मठता के आधार पर मानवाधिकार सहायता संगठन में गोरखपुर का जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर जनपद तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण व मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि श्री राय संगठन तथा समाज उत्थान के लिए जीवन पर्यंत सक्रिय रहेंगे मानवाधिकारों के हनन तथा समाज की बुराइयों के खिलाफ संगठन की आवाज को हमेशा बुलंद करते रहेंगे और संगठन की मजबूती और जन कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए इमानदारी लगन और निष्ठा से काम करेंगे। संगठन इनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है। अपने नियुक्ति और सम्मान से अभिभूत होकर श्री राय ने कहा है कि मुझे मानवाधिकार सहायता संगठन में जिला अध्यक्ष पद पर पद आसीन किया गया है मैं संगठन की उच्चाधिकारियों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करता हूं और मैं इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा संगठन की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करने का भरपूर प्रयास करूंगा। इनकी नियुक्ति पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द शत्रुघ्न कसौधन जिला सहसंयोजक इंद्र बहादुर वर्मा नित्यानंद मिश्र श्याम नारायण दुबे रणविजय चन्द देवेंद्र प्रताप चन्द दिलीप कुमार उमर अशोक कुमार वर्मा राजू राय नन्हे लाल यादव भुनेश्वर पांडेय देवेश निषाद संतोष त्रिपाठी कृष्णानंद पांडेय धर्मपाल अनिल भट्ट शिव कुमार सिंह विनोद तिवारी अमरमणि त्रिपाठी पप्पू रावत सदानंद मनवा पवन दुबे तेज प्रताप तिवारी नीलेश दुबे वीरेंद्र कुमार राय सहित अधिक संख्या में क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।