गोरखपुर में चलाए जा रहे तूफानी अभियान

गोरखपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन चक्रवात” के तहत पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर द्वारा आज सुबह 11.00 बजे से 15:00 बजे तक चलाया गया तूफानी अभियान । जिसमें गोरखपुर शहर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थलों, संस्थानों, चौक एवं चौराहों पर मोटरसाइकिल से अपराध करने वाले अपराधियों की धर-पकड़ एवं चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी जैसी घटनाओ पर नकेल कसने हेतु तीव्रगति से चलने वाली दो पहिया वाहनों, नवयुवकों, मनचले, शोहदों की वृहद एवं सघन चेकिंग एवं संदिग्धों की तलाशी का अभियान चलाया गया । जिसके तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्र के दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन पेपर एवं कागजात की चेकिंग के उपरान्त जिन व्यक्तियों के पास कागजात पूरे नही थे अथवा संदिग्ध प्रतीत हुई उन्हे सीज कर दो पहियों वाहनों के डाक्यूमेन्ट वैरीफाई कर पुलिस लाइन भेजा गया । इसी क्रम में “आपरेशन चक्रवात” के तहत जनपद के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 2065 वाहनों को चेक कर 306 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 45 वाहनों को सीज किया गया । इसी क्रम में 59 संदिग्धों को थाने पर लाकर पूछताछ की गयी । कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु “ऑपरेशन चक्रवात” जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *