जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टाऊन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर भाजपा सरकार के सांसद और उसके समर्थकों का खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 28 सितम्बर 2021 धरना प्रदर्शन, जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 25 सितंबर को सरकारी गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद प्रकाश तिवारी जी उसी मेले में पहुंचे उसी समय भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को देखकर अभद्र नारे उनके समर्थक लगाने लगे उस पर विरोध करने पर भाजपा सांसद मारपीट करने पर आमादा हो गए, सत्ता के नशे में चूर सांसद ने थाने में जाकर हमारे नेताओं पर फर्जी मुकदमा कायम कराया, इस घटना को लेकर समस्त कांग्रेस जन आक्रोशित हैं और पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन हो रहा है, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने आज महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा, आगे कहा कि भाजपा सरकार में किसी का सम्मान नहीं है जब देखिए इनके सांसद या विधायक पुलिस वालों को पीट देते हैं तो कभी मीडिया वालों से उलझ जाते हैं, तो आम जनमानस के साथ क्या करते होंगे, नेताओं ने कहा कि 24 घंटे के अंदर यदि कांग्रेसी नेताओं पर से एफ आई आर खत्म नहीं हुई तो समस्त कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी, तौकीर आलम ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, और सत्ता की ताकत का दुरुपयोग कर रही है,मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेब्रिज नारायण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश चंद श्रीवास्तव
स्नेह लता गौतम, एआईसीसी सदस्य, दिलीप निषाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, तौकीर आलम पीसीसी सदस्य जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी, महेंद्र मिश्रा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रशासन, प्रवीण पासवान जिला महासचिव, विक्रमादित्य जिला महासचिव, विवेक सिंह अध्यक्ष सूचना विभाग, रोहन पांडे, प्रभात पांडे आकाश मिश्रा, बद्री विशाल शुक्ला, प्रेम लता चतुर्वेदी, डा, अविनाश पति त्रिपाठी, आरडी चतुर्वेदी, अनुराग पांडे जिला कांग्रेस महासचिव, मेनिका पांडे जिला कांग्रेस महासचिव, संजय जायसवाल, आनंद मोहन तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र निषाद
राजीव कुमार सिहं, परवेअख्तर, जावेद जमा अंसारी, सर्वण कुमार पांडे, बद्री शुक्ला, जयप्रकाश यादव, बद्री विशाल शुक्ला, प्रमोद निषाद, रामसमुझ सांवरा, अभिषेक त्रिपाठी, संजय चौधरी, श्याम शरण श्रीवास्तव, गोपाल गांधी, राजकुमार यादव, चौधरी एजाज, रामकेवल प्रसाद, राकेश मौर्या, आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *